मारपीट के बदले के तैयारी… गोलियों से छलनी करने का प्लान, गैंगवार से पहले हथियारों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार




 जयपुर पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही कार्रवाई कर 6 बदमाशों को अरेस्ट किया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस व 2 खाली मैगजीन और एक ब्लैक स्विफ्ट कार जब्त की है। गिरफ्तार बदमाश वर्चस्व की जंग में बदला लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त डीसीपी (ईस्ट) आलोक सिंघल ने बताया-अवैध हथियारों के साथ बदमाश खालिद खान (24) निवासी मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा, महेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ माही गुर्जर (22) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर, गिरधारी मिरोटा (27) निवासी लालसोट दौसा, रवि गुर्जर (20) निवासी शिश्यावास रामनगरिया, हनीफ मेव (23) निवासी नंहू हरियाणा हाल सीतापुरा सांगानेर सदर और नितिन घीया (23) निवासी माडल टाउन कॉलोनी जामडोली को अरेस्ट किया है। बदमाश महेन्द्र सिंह उर्फ माही गुर्जर दौसा के लालसोट से किडनैपिंग के मामले में वांछित है।

इलाकों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश रवि गुर्जर वीआईटी सीतापुरा में क्रिकेट ग्राउंड चलाता है। जिसकी रामनगरिया के मेंदला निवासी बाली मीणा से वर्चस्व व इलाकों को लेकर काफी समय से लड़ाई चल रही है। रामनगरिया, प्रताप नगर, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी और शिवदासपुरा इलाके को लेकर आपसी वर्चस्व को लेकर बाली मीणा गैंग से झगड़ा चल रहा है।

2 दिसंबर को बाली मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के दोस्त सोनू मीणा के साथ मारपीट की थी। बदला लेने के लिए गैंग मेंबर को हथियारों के साथ रामनगरिया इलाके में इकट्ठा होने के लिए बुलाया। DST के कॉन्स्टेबल राजेश और नीरज की सूचना पर घेराबंदी कर हथियारबंद छहों बदमाशों को गैंगवार से पहले पकड़ लिया गया।

Previous Post Next Post