हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम आज घोषित हो गए हैं। राजीव सोगरवाल हाईकोर्ट बार के 42वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेन्द्र शांडिल्य को 532 वोटों से हराया।
सोगरवाल को 1741 और महेन्द्र शांडिल्य को 1209 वोट मिलें। वहीं महासचिव पद पर दीपेश शर्मा ने रिकॉर्ड 2 हजार 748 मतों से जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष के दो पदों पर एडवोकेट अनुराग कलवाटिया और सुनील शर्मा ने जीत दर्ज की है।
संयुक्त सचिव के पद पर हिमांशी मीणा विजयी रही है। जीत के बाद सोगरवाल ने कहा कि वे वकीलों के हित में पार्किंग, रजिस्ट्री से संबंधित समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।
उन्होने कहा कि बार और बैंच के बीच समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
जयपुर बार में साढ़े 4 हजार वकीलों ने किया मतदान दी बार एसोसिएशन जयपुर के 21 पदों के लिए 66 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद पर 7, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए 5, महासचिव पद पर 8 और संयुक्त सचिव पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिन्हें करीब 4,566 अधिवक्ता वोट किया।
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए करीब 250 अधिवक्ताओं की टीम बनाई गई। पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमेरों से की गई। वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 100 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।
जयपुर बार को मदर बार भी कहा जाता है। जयपुर में अधिकतर वकीलों से इसी बार से अपने करियर की शुरुआत की हैं। ऐसे में इस बार का अपना महत्व हैं। इसके अध्यक्ष-महासचिव राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद तक भी पहुंचे हैं।
बम की धमकी के बीच हाईकोर्ट-बार में 86 प्रतिशत मतदान राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। जिसमें करीब 86 प्रतिशत अधिवक्ताओं ने वोटिंग की। चुनाव अधिकारी जेपी गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट बार में 5,519 अधिवक्ता वोटर्स थे। जिसमें से 4,745 ने वोटिंग की थी।
हाईकोर्ट को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईकोर्ट में मतदान कराया गया। लेकिन उसके बाद भी एडवोकेट्स ने बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया था।