खाटूश्यामजी जा रहे लोगों की कार-ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत : गाड़ी के उड़े परखच्चे, चिपक गए शव ; ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

 


जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। रविवार को मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव कार के सामने वाले हिस्से में चिपक गए। आगे की दोनों सीट पूरी तरह से टूट कर गिर गई। कार के अगले हिस्से के अंदर खून बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रायसर और मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक को चालू करवाया दिया गया। सभी लोग अलग-अलग जगहों से आए थे। मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन के बाद एक ही कार में खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे।

पहले देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS...


ट्रक और इको कार में आमने-सामने की भिड़ंत सीओ (जमवारामगढ़) मुकेश जोशी ने बताया- हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास हुआ। दोपहर करीब 12.55 बजे मनोहरपुरा से दौसा की तरफ ट्रक जा रहा था। इसी दौरान रतनपुरा के पास सामने की ओर से इको कार आ रही थी।

ओवरटेक करने के दौरान ट्रक और इको कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। ओवर स्पीड के कारण ट्रक से टकराते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे घायलों को निकाला मुकेश जोशी ने बताया- इको कार में 9 लोग सवार थे। भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त कार में सवार लोग फंस गए। रायसर थाना पुलिस और मनोहरपुर थाना पुलिस ने लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद घायलों को निकाल सकी।

पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को निम्स हॉस्पिटल भिजवाया। 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 2 लोग वेंटिलेटर पर रखा गया। इनमें से 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य 4 घायलों का भी इलाज चल रहा है।

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे सीओ मुकेश जोशी ने बताया- कार में सवार लोग अलग-अलग स्थानों से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए थे। यहां दर्शन के बाद खाटूश्यामजी जा रहे थे। रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा में ओवरटेक करते समय कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

हादसे में सुनील (36), भगवानाराम विश्नोई (50), विकास और सुधांशु सिंह (42) की जान चली गई। सुनील हरियाणा के कैथल जिले के शिमला गांव (थाना कलापत) के रहने वाले थे। सुधांशु सिंह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नेकपुर गांव (थाना मंडी) के रहने वाले थे। भगवानाराम विश्नोई और विकास दोनों नोखा (बीकानेर) के रहने वाले थे।

हादसे में भगवानाराम विश्नोई की पत्नी विमला, अमित (30), अनिल (32) और ड्राइवर लोकेश घायल हो गए, जबकि 1 घायल की पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों का निम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अमित और अनिल हरियाणा के रहने वाले हैं।

Previous Post Next Post